How to get Mobile Phone location.
Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye ?
दोस्तो,आज इस article में हम सीखेंगे की आप अपने Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye google पर ?
कई बार हमारे साथ ऐसा हो जाता है कि हमारा phone कही पर रह जाता है या कोई उसे चुरा लेता है तो ऐसे में हमारे पास phone की location का पता लगाने का कोई तरीका नही होता है और कुछ time बाद हम अपने phone को search करना ही बंद कर देते है लेकिन आज में आपको बताऊंगा की आप अपने Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye.
लेकिन इस तरीके से आप 24 मीटर तक की location का पता ही लगा सकते है ज़्यादा दूर के लिए आप दूसरा तरीका इस्तेमाल कर सकते है.
अपने phone की location का पता लगाने के लिए आपके phone के कुछ चीज़ों का होना ज़रूरी है अगर ये चीज़े आपके phone में है तो फिर आप कुछ ही मिनट में phone की लोकेशन का पता लगा सकते है जैसे की –
1.Phone में internet on होना चाहये
2.phone की location on होनी चाहये
3.Google Apps Install होनी चाहये
अगर ये सभी चीज़े आपके फ़ोन में है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नही है आप अपना phone google की मदद से अभी ढूंढ सकते है बस आपको नीचे बताये गए कुछ steps follow करने है :
Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye Google Par ?
1. सबसे पहले google.com पर जाये उसके बाद search box में टाइप करें ” Find My Phone ”
2.सर्च करते ही आपके सामने एक Map open होकर आ जायेगा जहा पर आपको अपनी gmail id से login करना है जो id आपने अपने phone में डाल रखी है.
3.Gmail id login करते ही google आपके phone की लोकेशन को track करना शुरू कर देगा
4.जैसे ही आपके phone की location का पता लगेगा तो google आपको Map में आपके phone की location का पता बता देगा
5.आप अपने phone की ring भी बजा सकते है बस आपको एक बार ring के button पर क्लिक करना है और आपके phone की रिंग बजने लगेगी और आपको उसकी location का पता भी चल जायेगा
तो दोस्तो आज मैंने आपको बताया कि आप Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye मुझे उम्मीद है के आपको ये article पसंद आया होगा और आपका कोई सवाल है इस article से related तो आप comment box में comment करके पूछ सकते हैं आपकी पूरी सहायता की जायेगी.
No comments:
Post a Comment