Round2Tech एक ऐसा blog है जहाँ पर हम आपको News,Make Money Online, Blogging,Technology,Social Media,Wordpress, Blogger,Affiliate Marketing, Internet Marketing,SEO,Mobile & Computer,Youtube,etc के बारे मे हिंदी में बताते है.आप अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नई-नई जानकारी लाते रहेंगे
Thursday, 29 August 2019
How to make cancelled cheque. कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या है कैसे बनाये
Wednesday, 28 August 2019
How to get Mobile Phone location. Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye ?
How to get Mobile Phone location.
Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye ?
दोस्तो,आज इस article में हम सीखेंगे की आप अपने Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye google पर ?
कई बार हमारे साथ ऐसा हो जाता है कि हमारा phone कही पर रह जाता है या कोई उसे चुरा लेता है तो ऐसे में हमारे पास phone की location का पता लगाने का कोई तरीका नही होता है और कुछ time बाद हम अपने phone को search करना ही बंद कर देते है लेकिन आज में आपको बताऊंगा की आप अपने Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye.
लेकिन इस तरीके से आप 24 मीटर तक की location का पता ही लगा सकते है ज़्यादा दूर के लिए आप दूसरा तरीका इस्तेमाल कर सकते है.
अपने phone की location का पता लगाने के लिए आपके phone के कुछ चीज़ों का होना ज़रूरी है अगर ये चीज़े आपके phone में है तो फिर आप कुछ ही मिनट में phone की लोकेशन का पता लगा सकते है जैसे की –
1.Phone में internet on होना चाहये
2.phone की location on होनी चाहये
3.Google Apps Install होनी चाहये
अगर ये सभी चीज़े आपके फ़ोन में है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नही है आप अपना phone google की मदद से अभी ढूंढ सकते है बस आपको नीचे बताये गए कुछ steps follow करने है :
Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye Google Par ?
1. सबसे पहले google.com पर जाये उसके बाद search box में टाइप करें ” Find My Phone ”
2.सर्च करते ही आपके सामने एक Map open होकर आ जायेगा जहा पर आपको अपनी gmail id से login करना है जो id आपने अपने phone में डाल रखी है.
3.Gmail id login करते ही google आपके phone की लोकेशन को track करना शुरू कर देगा
4.जैसे ही आपके phone की location का पता लगेगा तो google आपको Map में आपके phone की location का पता बता देगा
5.आप अपने phone की ring भी बजा सकते है बस आपको एक बार ring के button पर क्लिक करना है और आपके phone की रिंग बजने लगेगी और आपको उसकी location का पता भी चल जायेगा
तो दोस्तो आज मैंने आपको बताया कि आप Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye मुझे उम्मीद है के आपको ये article पसंद आया होगा और आपका कोई सवाल है इस article से related तो आप comment box में comment करके पूछ सकते हैं आपकी पूरी सहायता की जायेगी.
HOW TO MAKE MONEY FROM UC NEWS? UC news se paisa kaise kamaye
Uc News App Paise Kamane का यह मौका Writers और Bloggers को दे रही है. इसके लिए आपको बस अच्छे से Articles लिखकर Uc News App पर Publish करने है और फिर उसके बाद अपने Articles को monetize करके आप पैसे कमा सकते है ।
तो चलिए शुरू करते है सीखना के कैसे आप Uc News App पर अपना content लिखकर उसे Publish कर सकते है और Uc News App Se Paise Kaise Kamaye जाते है
Uc News App Par Apna Content Kaise Publish Karein ?
● Uc Wemedia Platform पर जाइये
● उसके बाद एक New Account के लिए Signup कीजिये
●Signup करने के बाद आपको 24 से 48 घण्टे का इंतज़ार करना होगा क्योंकि आपके Account को पहले Check किया जायेगा उसके बाद आपको Approval मिल जायेगा
● जब आपको Approval मिल जाये फिर आपको अपने Dashboard में Login करना है
●Dashboard में ही आपको Post का Option मिल जायेगा अब उसके ऊपर Click कीजिये
●फिर आपको New Post पर Click करना है
●अब यहा पर आपको अपना Article लिखना है,सबसे पहले एक अच्छा सा Title लिखे और फिर आर्टिकल लिखने के बाद Featured Image को Add करें और साथ ही अपने Article की Category को Select करें
●जब आप आने Article को Complete करदे तो फिर उसके बाद Save के button पर click करे और अपने Article को Publish करदे.
यह सबकुछ करना बहुत आसान है इसके लिए आपके पास किसी Technical जानकारी का होना ज़रूरी नही है. अगर आपको Internet की थोड़ी बहुत जानकारी है तो भी आप Uc News App se paise kama सकते है बस आपको Articles को लिखना है और पब्लिश कर देना है .
इतना सबकुछ करने के बाद अब आपको Wait करना होगा अपने Articles के Approved होने का जब तक आपकी Post Approve नही होती है तब तक अपकी Post पर एक Pending Mark नज़र आयेगा,जैसे ही आपकी Post Approve होगी वो Automatically ही Publish हो जायेगी.
Uc News App Se Paise Kaise Kamaye Post Monetize Karke ?
जब एक बार आपका Content Publish हो जायेगा फिर आप सोचेंगे के अब Content को Monetize कैसे किया जाए जिससे आप पैसे कमा सकें .
अपने Content को Monetize करने के लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps को Follow करना होगा :
●Reporting Tab के button पर Click कीजिये
●उसके बाद Income Data को Select करे
●अब AD Monetization पर Click कीजिये
बस अब आपको कुछ करने की ज़रूरत नही है,अब आपका content भी monetize हो गया है .
अगर आप Uc News App से अधिक पैसे कमाना चाहते है तो मैंने आपके लिए नीचे कुछ Tips दिए है जिन्हें Follow करके आप अपनी income को increase कर सकते है:
● हमेशा याद रखे के Content ही आपके लिए सबकुछ है इसलिए सबसे ज़्यादा ध्यान आपको अपने Content पर देना है.
●Content ऐसा लिखे जो दूसरों के लिए काम आए जिससे दूसरो को Knowledge मिले अगर आपका Content Usefull होगा तो फिर आपके Articles पर Views भी ज़्यादा आयेगे.
●अगर आपको Readers को अपने Content की तरफ Attract करना है तो फिर आप आने Title को थोड़ा Attractive बनाये जिससे के लोग आपके Content की तरफ खिंचे चले.
आये लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नही है की आप गलत Title का Use करें अगर आप ऐसा करेगे तो आपके Readers आप पर बिल्कुल Trust नही करेंगे.
●कोशिश करे के आप Trending Topics पर भी ज़्यादा से ज़्यादा Articles लिख सके जिससे आपके Readers Increase हो और आपकी कमाई भी बढ़ सके
Uc News App से जुड़ी कुछ Importent बाते जो आपके लिए जानना ज़रूरी है:
●Uc News App में आपकी Revenue उस दिन से Count होनी शुरू होती है जिस दिन आपका content Successfully Monetize हो जाता है.
●आप अपनी Income को महीने में सिर्फ एक बार ही Withdraw कर सकते है और आपकी सारी Income एकबार मैं ही Withdraw हो जाएगी .
●Withdraw Process जैसे ही Complete होती है आपके पास एक Mail या फ़िर Messege के द्वारा आपको inform कर दिया जायेगा
●जब आपका Withdraw Complete हो जाता है तब आपका Balance Reduce हो जाता है
अगर आप भी एक Writter या फिर Blogger है तो आज ही UC News App पर अपना Account बनाकर Articles Publish करना शुरू कीजिए और घर बैठे Uc News App Se Paise Kamaye .
- यदि आपका Uc News App Se Paise Kaise Kamaye से Related कोई question है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है. और अगर आपके लिए ये Article उपयोगी साबित हुआ है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे Social Media ओर Share कीजिये.